कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसी बीच शहर में एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक के सिर में निशाना साध कर गोली मारी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक की हत्या करने की वजह अभी पुलिस को पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते की गोठ की है। जहां आज सुबह 28 साल के मन्नत उर्फ भानु छारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक के परिवार वाले एक साल पहले पान पत्ते की गोठ से अपना मकान बेचने के बाद गुड़ा में रह रहे थे। लेकिन मृतक मन्नत का पान पत्ते की गोठ में रोज सुबह आना जाना लगा रहता था। रोज की तरह आज सुबह भी मन्नत पान पत्ते की गोठ में पहुंचा था। जहां युवक शासकीय स्कूल के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था तभी अज्ञात बदमाश उसके पास पहुंचे और बातचीत के दौरान उसके सिर में गोली मार दी।
गोली लगने से मन्नत लहू लुहान होकर जमीन पर जा गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों के खिलाफ कोई सबूत नहीं लगा। पुलिस दो एंगल प्रेम प्रसंग और पैसे की लेनदेन को लेकर जांच कर रही है। इसके साथ ही बदमाशों के भागने के रूट पर लगे सीसीटीवी को देख रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक