कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। बीती रात शराब दुकान के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग शराब दुकान में काम कर रहे लोगों को डराने के लिए की गई थी। सेल्समेन हेमंत शिवहरे का कहना है कि दो बदमाश मुंह बांधे दुकान पर आए थे। उन्होंने नीचे से ही फायर कर दिया। पहले तो उन्होंने किसी पटाखे के चलने की आवाज समझी। बाद में जब दूसरा और तीसरा फायर हुआ तब वह अपने अन्य साथियों के साथ दुकान में छुप गए।
इस बीच बदमाश वहां गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकले। यह बदमाश कौन है और शराब दुकान पर क्या करने आए थे। इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। शराब दुकान के कर्मचारी भी इस बारे में कुछ नहीं बता सके हैं। लेकिन रंगबाजी और वसूली के चक्कर में यह फायरिंग हुई है, ऐसी चर्चा है। गोली शराब की दुकान के बाहर लगे टीनशेड में धंस गई थी। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।
हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार: 15 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा और कारतूस जब्त
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना मुरार थाना क्षेत्र के साथ नंबर चौराहे पर शराब की दुकान की है। यहां गरिमा शिवहरे की शराब दुकान है जहां अंग्रेजी और देसी दोनों तरह की शराब का ठेका है। यहीं शनिवार रात में फायरिंग की यह घटना हुई है यह पूरा वाकया दुकान से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जीप से बरामद किया 16 क्विंटल से ज्यादा मावा
एक दूसरे मामले में ग्वालियर शहर की पड़ाव पुलिस ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से मावे से भरी एक लोडिंग जीप को बरामद किया है। इस जीप में लगभग 16 क्विंटल से ज्यादा मावा भरा हुआ था जो भिंड के गोरमी इलाके से लाया गया था। गाड़ी के साथ पकड़े गए हरपाल सिंह का कहना है कि यह मावा गोरमी और अटेर के कई लोगों का है। वह इसे लेकर भोपाल जा रहा था। रविवार को वह स्टेशन क्षेत्र में था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: शादी के खिलाफ थे परिजन, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने खाद्य विभाग को दी मामले की जानकारी
पुलिस की गिरफ्त में आए हरपाल सिंह ने गोरमी और अटेर के कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं जिनका यह मावा बताया गया है। पुलिस ने फिलहाल खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दे दी है। खाद्य विभाग ने इस मामले में मावे के सभी सैंपल कलेक्ट किए हैं और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। होली जैसे महापर्व पर मावे की डिमांड बेहद बढ़ जाती है इसी के चलते यह मावा सड़क मार्ग से भोपाल भेजा जा रहा था। इसकी सूचना किसी तरह पुलिस को मिल गई और पुलिस ने इस मावे को बरामद कर लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक