कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में दिनदहाड़े किराना कारोबारी की दुकान में घुसकर गल्ला लूटने का दो नकाबपोश बदमाशों ने असफल प्रयास किया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पहले दुकानदार के बेटे के पैर पर फायर भी किया, जो जेब में रखे मोबाईल में जा धसा। उसके बाद दूसरे बदमाश ने गल्ले में हाथ डालने की कोशिश की तो दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश हथियार लेकर भाग निकला। वहीं पकड़े गए बदमाश को किराना कारोबारी ने पुलिस के हवाले कर दिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।
यह पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र में चार शहर का नाका स्थित मुरारी किराना स्टोर्स का है, जहां हथियारबंद दो बदमाश पैदल पहुंचे। इस दौरान दुकान पर मुरारी लाल राठौर और उनका बेटा हिमांशु बैठे थे। इसी दौरान अचानक एक बदमाश ने उसके पैर को निशाना बनाकर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली हिंमाशु की पेंट की जेब में रखे मोबाईल में जा धंसी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने गल्ले में हाथ डालने की कोशिश की तो हिमांशु और दुकान संचालक पिता मुरारी लाल राठौर ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगाई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। गल्ले में तकरीबन 25 हजार रुपए रखे हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही सबंधित थाना पुलिस मौके पहुंच गई। पीड़ित दुकानदार ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर दुकानदार को एक ख़ाली राउंड भी मिला है जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए बदमाश का नाम कोमल लोधी बताया जा रहा है। वहीं घटना की भनक लगते ही कांग्रेस नेता योगेंद्र तोमर थाने पहुंचे। उन्होंने शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए नशे के कारोबार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश नशेड़ी हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
प्रखर परमार हत्याकांड माममले में यूनिवर्सिटी पुलिस ने निगम कर्मी करन वर्मा, हर्षित सक्सेना और भानु वर्मा पर FIR दर्ज की है। मंगलवार शाम को 23 साल के प्रखर का अपहरण हुआ था। आरोपी करन वर्मा, हर्षित, भानू ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। झांसी के पास जंगल में प्रखर के शव को जलाया। पुलिस ने करन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निगम कर्मी करन ने प्रशांत से साढ़े सात लाख रुपए हड़पे थे। करन ने निर्माण की अनुमति दिलाने के नाम पर प्रशांत से रुपए लिए थे। कॉलेज संचालक प्रशांत परमार का बेटा था प्रखर। प्रशांत के एमपी सहित देश के कई राज्यों में कॉलेज है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक