कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। चुनावी माहौल में ग्वालियर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली है जब शहर में आतंक का पर्याय बने दूधिया गैंग के एक सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से रिवाल्वर जैसे हथियार और देशी तमंचे बरामद किए हैं और पकड़े गए बदमाश से उसके अन्य साथियों के बारे में पुलिस पूछताछ में जुटी है। 

दिवाली को लेकर सज गए बाजार: MP में खरीदारों में उत्साह से मार्केट में उल्लास, महंगी हुई मिठाई

दरअसल ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि निरावली के पास एक हथियार तस्कर बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप लेकर पहुंच रहा है।  जिस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की तो एक बाइक सवार पिट्ठू बैग टांग कर आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।  

पकड़े गए आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक देसी अधिया एक रिवाल्वर सात देसी कट्टे और जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर आरोपी ने खुद को भितरवार थाना क्षेत्र का निवासी बताया है और उसने पुलिस को बताया कि वह दूधिया गैंग का सदस्य है। दूधिया गैंग पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आई है जब गैंग के सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने कुछ फोटो वीडियो अपलोड किए गए।

Crime News: दुष्कर्म के दो मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपियों को सुनाई 20 साल की सजा

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि दूधिया गैंग और ट्रिपल ज़ीरोके बीच अदावत चल रही है। इसी अदावत के चलते दोनों गैंग के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है। ऐसे में दूधिया गैंग अपनी ताकत  बनाए रखने के लिए गिरोह को मजबूत कर रहा है और इसके लिए झांसी से हथियार खरीदे गए थे पुलिस ने पकड़े गए। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और उसे गैंग से जुड़े अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus