कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते शुक्रवार की देर शाम एक 18 साल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइक में सवार होकर आए 6 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। गोली नाबालिग के जबड़े में लगी और सिर को चीरते हुए निकल गई। आरोपी सभी नाबालिग बताए जा रहे है। 

जब शिवराज सिंह के फेसबुक पर चलने लगा अश्लील वीडियोः साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे

घटना शुक्रवार शाम मुरार इलाके के छह नंबर चौराहा की है। इस घटना में जिसकी मौत हुई है, उसका नाम इमरान खान है। बताया जा रहा है कि वह रैपिडो राइडर का काम कर अपने घर का खर्च चलाता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसका साथी प्रिंस उसे अपने साथ दोस्त की बर्थडे पार्टी में लेकर गया। जहां पहले से मौजूद अन्य दोस्त के पास किसी अरविन्द नाम के लड़के का फोन आया, उसने कहा हिम्मत है तो छह नंबर चौराहा पर आकर मिल। प्रिसं इमरान और उसके कुछ दोस्त यहां पहुंचे। 

घर में छिप कर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा: जहरीले सांप को देख घरवालों के उड़े होश, स्नेक कैचर ने इस तरह किया रेस्क्यू, देखें VIDEO  

इधर यहां पहले से तैयार अरविंद ने साथियों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान प्रिंस और उसके अन्य दोस्त तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन इमरान को बदमाश युवकों ने घेर लिया और उस पर फायर कर दिया। इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटनास्थल पर पड़े बैग से हुई मृतक की पहचान

छात्र की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास किया तो वहां पर एक बैग नजर आया। बैग में कुछ किताबें रखी हुई थी। इन किताबों पर लिखे नाम से मृतक की पहचान हुई, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि यह किताबें तो किसी अन्य व्यक्ति की हैं। जब उसे फोन लगाया गया और पूछताछ की गई तो हत्या का खुलासा हुआ।

दरअसल जो बैग पुलिस को मिला था वो प्रिंस का था, पुलिस को लगा मृतक का नाम प्रिंस ही है। लेकिन जब बैग के अंदर से मिले कांटेक्ट नंबर पर पुलिस ने कॉल किया तो फोन प्रिंस के पापा ने उठाया और बताया कि उनका बेटा तो सही सलामत है। तब पता पड़ा कि जो शव यहां पड़ा है वो प्रिंस का नहीं बल्कि इमरान का है। आपस में दोस्तों के विवाद में किसी दूसरे ही युवक की हत्या हो गई।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus