कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अधिवक्ता अनिल मिश्रा के रामायण पाठ पर रोक लगाने को लेकर बवाल मच गया। उन्होंने पुलिस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया। भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाए। जिसके बाद मुस्लिम लेडी अफसर CSP हिना खान भड़क उठीं और ‘जय श्री राम’ का नारा लगा दिया। उन्होंने कहा कि नारा लगाओगे तो मैं भी लगाउंगी, लेकिन बदतमीजी के इरादे से लगाओगे तो यह गलत है।
दरअसल, ग्वालियर में 15 अक्टूबर आंदोलन कॉल से पहले एडवोकेट अनिल मिश्रा के रामायण कार्यक्रम पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मंदिर पर ताला डालने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रामायण पाठ के लिए आए टेंट के सामान को लौटाने पर बहस हुई थी।

अधिवक्ता अनिल मिश्रा का कहना है कि यदि सनातनी होकर मन्दिर में रामायण नही होगी तो फिर कहां होगी? ऐसे में सड़क पर रामायण पाठ आयोजन करने का प्लान बनाया जा रहा है। एडवोकेट अनिल मिश्रा ने लोगों से यह भी अपील की है कि कोई भी भ्रामक मेसेज पर भरोसा न करें। काफी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पुलिस प्रशासन ने उनका घर तोड़ दिया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, यह सब जानकारी झूठी है। अपुष्ट जानकारी को आगे भी फॉरवर्ड ना करें। आपको बता दे कि अनिल मिश्रा की बीते दिनों अम्बेडकर को लेकर टिप्पणी के बाद माहौल गरमाया हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें