सतीश दुबे, डबरा। डबरा थाना पुलिस ने पिछोर पुल के पास चेकिंग के दौरान दो फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार देशी कट्टे और 44 राउंड गोला-बारूद बरामद किया। जिसमें से चार राउंड जीवित थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो चोरी की बाइक्स भी बरामद की हैं।

MP-CG News: 46 ट्रेनें रद्द, 8 चलेगी परिवर्तित मार्ग से

एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि, आज सुबह डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल, एसआई राहुल सेंधव और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पिछोर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो युवक अपाचे बाइक पर आते दिखे, जो पुलिस की चेकिंग को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और लगभग आधे किलोमीटर की दौड़-भाग के बाद उन्हें पकड़ लिया।

आगे-पीछे पायलट कार और बीच में गांजे से भरा ट्रैक्टर…, अंतर्राज्यीय तस्कर ऐसे करते थे तस्करी, MP पुलिस ने जब्त किया लाखों का मादक पदार्थ

पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान नितिन गौड़ और रवि शर्मा के रूप में बताई। बाइक के दस्तावेज पूछने पर उन्होंने बताया कि दस्तावेज घर पर छूट गए हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से एक पिस्टल, चार देशी कट्टे, चालीस खाली और चार जीवित राउंड मिले।

आगे-पीछे पायलट कार और बीच में गांजे से भरा ट्रैक्टर…, अंतर्राज्यीय तस्कर ऐसे करते थे तस्करी, MP पुलिस ने जब्त किया लाखों का मादक पदार्थ

पूछताछ में पता चला कि ये दोनों युवक शातिर बदमाश हैं और ग्वालियर के साथ ही गुजरात में हत्या समेत कई अपराधों में शामिल हैं। दोनों आरोपी गुजरात में हत्या के मामले में जेल में बंद थे और हाल ही में पंद्रह दिन की पैरोल पर बाहर आए थे, लेकिन पैरोल जंप कर फरार हो गए थे।

इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर पता चला कि उन्होंने दतिया से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से अन्य अपराधों के खुलासे में मदद मिलेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m