सतीश दुबे, डबरा। एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का आधार कार्ड (Aadhaar card) जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बाकायदा कुत्ते का नाम उसके पालनकर्ता का नाम दर्ज हैं। इतना ही नहीं जन्मतिथि के साथ ही पता (Address) भी लिखा हुआ है। फिलहाल वायरल आधार कार्ड लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्वालियर जिले के डबरा में एक कुत्ते का आधार कार्ड सुर्खियों में है। दरअसल, आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पालनकर्ता का नाम कैलाश जैसवाल लिखा है। पता वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा है। इतना ही नहीं जन्म तिथि भी 25/12/2010 लिखी हुई है। आधार कार्ड का नंबर भी 070001051580 डाला गया है।

एडिटिंग कर फर्जी तरीके से किया वायरल
कुत्ते का यह आधार कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल होने से शहर में अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी देखने को मिली। लेकिन जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो यह फर्जी निकला। इस आधार कार्ड को किसी ने एडिटिंग कर फर्जी तरीके से वायरल किया है। फिलहाल ऐसी हरकत किसने और क्यों कि इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें