सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। वहीं समाज विशेष के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरप्तार किया है।

मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के डबरा की मीट मार्केट क्षेत्र में रहने वाले लल्ला बाथम ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। वहीं समाज विशेष के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ तो पूर्व मंत्री इमरती के भी संज्ञान में आया।

‘विश्वास सारंग के संरक्षण के बिना घोटाला संभव नहीं’: सिंघार बोले- आरोप सही नहीं तो नेता प्रतिपक्ष पद से दे दूंगा इस्तीफा, मंत्री ने कहा- …जैसे मैं माफिया हूं

इसके बाद बीजेपी नेत्री ने सिटी थाने में आवेदन दिया। जिस पर डबरा सिटी पुलिस ने आरोपी लल्ला बाथम के खिलाफ महिला की लज्जा भंग करने, एससी-एसटी एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। साथ ही आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है।

MP Monsoon Session 2024: कांग्रेस विधायक दल के लिए व्हिप जारी, सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश

आपको बता दें कि इसी मामले में डबरा सिटी और देहात दोनों थानों में अपराध दर्ज हुआ है। देहात थाने में भी नई बस्ती अमरपुरा निवासी दिनेश पुत्र रामहेत जाटव (31) ने समाज विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी। उसे लेकर भी देहात थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें एक में फरियादी पूर्व मंत्री इमरती देवी खुद, तो दूसरे में अन्य सामाजिक व्यक्ति बना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m