सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर के डबरा से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने कृषि भूमि के बंटवारे को लेकर 30 हजार की घूस मांगी थी।

यह पूरा मामला चीनोर तहसील के ग्राम हिम्मतगढ़ का है। मिली जानकारी के मुताबिक, पटवारी जहार सिंह धाकड़ ने जमीन के बंटवारे को लेकर किसान गजेंद्र सिंह कुशवाहा से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी गजेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा: निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मरीजों से ऐंठ रहे रुपए, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत, पीएम मोदी से भी लगाई न्याय की गुहार

वहीं आज मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने पटवारी जहार सिंह धाकड़ को ग्राम पंचायत भवन हिम्मतगढ़ में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: पति ही निकला कातिल: पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफनाया, फिर थाने में दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट, 18 साल पहले हुई थी शादी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m