कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में देसी शराब दुकान के पास नाली में एक युवक की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद वह नाली में गिर गया और फिर उठ ही नहीं सका। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीगंज देसी शराब दुकान के पास नाली में एक युवक की लाश पड़ी थी। युवक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जब लोगों ने युवक की लाश नाली में देखी दो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को नाली से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को आशंका है कि युवक शराब पीने का आदी रहा होगा। अधिक शराब पीने के कारण वह नाली में गिर गया और फिर उठ नहीं सका। इसी दौरान उसकी नाली में ही मौत हो गई होगी। यही वजह है कि शराब को मौत का कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा।
बड़ी खबर: वर्तमान और पूर्व CMHO समेत 8 निलंबित, ये है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक