कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अब डेंगू का डंक पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक 13 साल का लड़का डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। जिसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस नए केस के साथ सीजन में अब डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।
दरअसल, ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश के मौसम के दौरान डेंगू मलेरिया हमेशा से ही स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती रहा हैं। जिले में इस सीजन में डेंगू के मामले 51 पर पहुंच गए हैं। जिनमें मासूम बच्चे भी अब डेंगू का शिकार हो रहे हैं। बीते 24 घंटे की सैंपल रिपोर्ट में 13 साल का मासूम बच्चा डेंगू पॉजिटिव मिला है। जिसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें: थार का भूत सवार, चालक ने की हद पार: रेड सिंग्नल पर किया स्टंट, रोकने पर ट्रैफिक पुलिस से की अभद्रता, फिर साथियों को बुलाकर की मारपीट
ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव का कहना है की बीते साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले काफी कम है। बीते साल अगस्त के पहले सप्ताह में 450 के करीब डेंगू के मामले सामने आ चुके थे। जबकि इस बार डेंगू के मामले काफी कम है। फिर भी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बीते साल डेंगू के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लार्वा सर्वे का काम प्राथमिकता से कराया जा रहा है। दवाओं का छिड़काव करने के साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। वहीं CMHO ने अपील की है कि लोग अपने घर के आसपास पानी का जमाव न होने दे।
ये भी पढ़ें: कभी होटल तो कभी कहीं और… बहला फुसलाकर घर से भागने पर किया राजी, गलत काम करने के बाद दूसरे को बेचा, युवती ने नशीली दवाइयां देने और मारपीट का लगाया आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें