कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। साहब मैं दिव्यांग हूँ! मेरे दोनों पैर नहीं है, आपके दफ्तर के चक्कर लगा लगाकर थक चुका हूं, आज अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मैं अपनी पत्नी बच्चे के साथ कलेक्टर ऑफिस में आत्महत्या कर लूंगा। ये दर्द ग्वालियर के एक दिव्यांग ने कलेक्टर की जनसुनवाई में सुनाया। हालांकि दिव्यांग की पीड़ा को सुनने के बाद ADM ने तत्काल SDM को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

दरअसल, ग्वालियर जिले की हस्तिनापुर तहसील के फुसावली में दिव्यांग बारेलाल बघेल अपनी पत्नी बच्चे के साथ रहता है। दो बीघा जमीन पर खेती के जरिये घर का गुजर बसर होता है। लेकिन उसकी इस जमीन पर खेती तो छोडिये खड़े होना भी मुश्किल है। क्यों कि आरोप है कि प्रशासनिक गलती के चलते सरकारी नाले का बहाव उसके खेत की ओर मोड़ दिया। जिसके कारण उसके खेत में गंदा पानी भरा रहता है। वह खेती नही कर पा रहा है। जिसके चलते घर में दाल रोटी की व्यवस्था भी कर पाना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें: थाने में आरोपी ने की आत्महत्या: लोवर से फांसी का फंदा बनाकर झूला, दुष्कर्म के आरोप में था बंद

पहले भी तीन पर कर चुका है शिकायत

इसकी शिकायत दिव्यांग बारेलाल बघेल ने बीती 26 जून, 5 अगस्त और 19 अगस्त को कलेक्टर जनसुनवाई में की थी। हर बार अधिकारियों की ओर से उसे आश्वासन दिया गया कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वह मंगलवार को एक बार फिर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा। नियम के अनुसार जनसुनवाई कक्ष में आने से पहले उसे व्हीलचेयर बैठने के लिए दी गई, लेकिन उसने उसे ठुकरा दी।

अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी

दिव्यांग बारेलाल घसीटता हुआ जनसुनवाई सभागार में पहुंचा और अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। अधिकारियों को उसने कहा कि व्हीलचेयर पर बैठाने की झूठी सहानुभूति की जगह असली मदद कीजिये। दिव्यांग बारेलाल ने अपने लिखित आवेदन में दो टूक शब्दों में कहा कि उसकी यदि अब सुनवाई नहीं हुई तो वह अपनी पत्नी बच्चे के साथ कलेक्टर कार्यालय में आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा।

ये भी पढ़ें: दमोह में लोकायुक्त का एक्शन: सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, सरपंच से मांगी थी 50 हजार की घूस

ADM ने लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

वहीं बारेलाल की पीड़ा को सुनने के बाद एडीएम सीबी प्रसाद ने SDM को फटकार लगाई। साथ ही बारेलाल के खेत मे सरकारी नाले का गंदा पानी रोकने और नाले का सही जगह बहाव बनाने के निर्देश दिए। ADM सीबी प्रसाद ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बारेलाल को ट्राई साइकिल भी प्रदान की जाए। ADM के निर्देश पर बारेलाल ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि बारेलाल बघेल के घुटने के नीचे के पैर नहीं है। वह चलने में असमर्थ है। खेती के जरिये घर का गुजारा करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H