कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों को हो रहे नुकसान के पीछे सबसे बड़ी परेशानी बिजली चोरी है। बिजली कंपनियों ने अब ऐसे बिजली चोरों पर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। ग्वालियर में बिजली कंपनी ने बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन लेने नगर संभाग पूर्व और शहर के अंतर्गत अलग-अलग टीम में बनाकर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिजली चोरी के 234 मामले दर्ज किए गए। मुरार जोन, महाराजपुरा जोन, डीडी नगर जोन और थाटीपुर जोन में लगभग 638 कनेक्शन चेक किये गए। जिनमें 147 बिजली चोरी के मामले दर्ज किए। वहीं सिटी सेंटर, महलगांव और बारादरी जोन में 87 मामले दर्ज किए।
ऊर्जा मंत्री ने दिए थे ये निर्देश
गौरतलब है कि ग्वालियर के शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी की बिल वसूली करोड़ों में बकाया है। कुछ समय पहले ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनियों को बिल वसूली के लिए अभियान चलाने निर्देश दिए थे। जिसके तहत अब बिजली कंपनी बिजली चोरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए मामले दर्ज करने और बकाया वसूली कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक