कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर और उसकी गैंग से पुलिस की जंगल में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियो में गैंग जंगल के रास्ते भाग निकली। इस दौरान देहात थाना प्रभारी बेहट पत्थर लगने से चोटिल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के विश्वामित्र पहाड़ी के जंगल की है। पुलिस ने घायल थाना प्रभारी की शिकायत पर गैंग के 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस टीम सरगर्मी से जंगल के बीहड़ों में उसकी तलाश में जुट गई है।
दअरसल, ग्वालियर देहात बेहट थाना प्रभारी महावीर सिंह को मुखबिर से देर रात 12 बजे सूचना मिली थी कि विश्वमित्र की खड़िया अटारी जमरोहा के पास इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर, कल्ली उर्फ किलेदार गुर्जर, रामब्रज गुर्जर, रवि गुर्जर, खुदा उर्फ जितेंद्र गुर्जर और आसाराम गुर्जर रुके हुए है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर क्राइम ब्रांच की टीम को इस कार्रवाई में शामिल किया और तीन पुलिस पार्टी बनाकर मुखबिर के बताए गए विश्वमित्र की पहाड़ी के जंगल पर पुलिस टीम 3 बजे पहुंची। पुलिस की एक पार्टी सीढ़ियों की तरफ, दूसरी पार्टी अटारी के पीछे तरफ से और तीसरी कटअप पार्टी कोटरा के पास लगाई गई। जैसे ही पहली पार्टी सीढ़ियों के पास पहुंची तो अटारी के ऊपर 7 लोग दिखाई दिए तो टीम ने उन्हें आवाज लगाई कि वहां चारों तरफ से घिर गए हैं और आत्म समर्पण कर दे।
ये भी पढ़ें: बालाघाट के इन गांवों में मलेरिया का प्रकोप: बड़े से लेकर छोटे बच्चे प्रभावित, गरीबी के चलते इलाज में हो रही परेशानी
पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागे बदमाश
पुलिस की आवाज को सुन सभी डकैतों ने अटारी की छत से गालियां देते हुए उन पर गोलियां बरसा दी। डकैतों की तरफ से गोली चलने पर पुलिस ने भी उन पर गोलियां बरसाई। बदमाश अटारी के पीछे के रास्ते से भागे तो तीसरी पुलिस कट आफ पार्टी ने उन पर गोलियां बरसाई, लेकिन सातों डकैत पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए जंगल की तरफ से भाग निकले। तीनों पार्टियों ने जंगल में उन डकैतों का पीछा किया लेकिन वहां पुलिस के हाथ नहीं लगे। गुरुवार सुबह तक जंगल की सर्चिग की गई लेकिन बदमाश नहीं मिले। बदमाशों ने पुलिस पार्टियों पर जान से मारने की नीयत से करीब 17 राउंड फायर किए जो गैंग एडवांस हथियारों के साथ लैस थी।
थाना प्रभारी घायल, पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में किए 23 राउंट फायर
डकैत और पुलिस के बीच चली इस मुठभेड़ में एक गोली पास में पड़े पत्थर पर जा लगा जिससे पत्थर उचट कर थाना प्रभारी बेहद महावीर सिंह और आरक्षक अरविंद केज को लगा जिससे महावीर की पीठ और हाथ के साथ-साथ आरक्षक के दाहिने कान के पास चोट आ गई। पुलिस पार्टियों की तरफ से आत्मरक्षार्थ जयावी फायर में कुल 23 राउंड फायर किए गए थे और घायल थाना प्रभारी के साथ आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां वही डकैत गैंग है जिसने 8 अक्टूबर 2025 की रात तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जर गांव में अपनी प्रेमिका अंजू गुर्जर की ससुराल में डकैत योगी योगेंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी और प्रेग्नेंट अंजू का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था। जिसे बचाने के लिए आए बुजुर्ग महिला, पति गिर्राज गुर्जर सहित चार लोगों को बंदूक की बटो से पीट कर घायल कर दिया था।
ये भी पढ़ें: डिप्टी रेंजर को मिली गला और गुप्तांग काटने की धमकी: बीजेपी विधायक पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कलेक्टर-एसपी से की शिकायत
ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी में गैंग का मूवमेंट
प्रेमिका अंजू की शादी 2024 में गुर्जा गांव के युवक गिर्राज से हुई थी। लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद जंगल से अंजू को बरामद कर लिया था। लेकिन गैंग जंगल में भाग निकली थी और पुलिस ने योगी उर्फ योगेंद्र पर 30 हजार और उसकी गैंग पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। तब से पुलिस इस डकैत गैंग को तलाश कर रही है और इस गैंग का मूवमेंट ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी की तरफ होना पता चल रहा था। एक बार फिर से सालों बाद चंबल संभाग के बीहड़ों में डकैतों की आहट हुई है और एक बार फिर से इन बीहड़ों में गोलियों की आवाज सुनाई दी है। वहीं पुलिस की टीम इस डकैत गैंग को तलाशने के लिए जंगल में उतरी हुई है। फिलहाल पुलिस ने थाना प्रभारी बेहट की शिकायत पर डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर सहित गैंग के साथ लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

