कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दबंग पूर्व प्रेमी से एक महिला परेशान है। पूर्व प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि बंदूक की दम पर उसका पूर्व प्रेमी जान से मारने की आए दिन धमकी देता है। जबरदस्ती कई बार उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधिकारी को बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बरागांव में रहने वाले जीतू गुर्जर के घर पर पीड़ित महिला चार साल पहले किराए से रहने पहुंची थी। जहां जीतू से उसकी मुलाकात बढ़ती चली गई। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और प्रेम प्रसंग हो गया। इसका फायदा उठाते हुए जीतू ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर वहां उसका शोषण करने लगा।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में मिली हार का लिया बदला: 6 से 7 लड़कों ने युवक को पीटा, मारपीट का VIDEO वायरल
शोषण से परेशान होकर बदला घर, फिर नहीं छोड़ा पीछा
शोषण से परेशान होकर महिला ने मकान खाली कर कहीं और किराए से घर ले लिया। लेकिन जीतू उसे आये दिन परेशान कर अपने पास मिलने के लिए बुलाने लगा। जब उसने आने से इनकार कर दिया तो वहां गुस्से में बंदूक लेकर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर उसे शिकायत न करने के लिए डराने धमकाने लगा।
ये भी पढ़ें: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा: पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 4 युवकों की मौत, न्यू ईयर के जश्न से पहले पसरा मातम
इससे तंग आकर महिला ने शिकायत की। पुलिस अधिकारी ने उसकी बात सुनने के बाद थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल के बाद जो भी सत्य सामने आएगा, उसके आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक