सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के अंचल में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के चार लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। इन पर पांच किसानों के नाम से गबन का आरोप है। यह मामला पिछले सात महीने से लंबित था। शुक्रवार को अपर कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने आंतरी थाने पहुंचकर एफआईआर कराई है।

दरअसल, अंचल के आंतरी थाना क्षेत्र के बनवार कस्बे के प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था में 5 किसानों के नाम पर गबन हुआ था। इनमें एक किसान का निधन होने के बाद भी रुपए निकाले गए, जबकि 4 का बकाया होने पर भी उसे छुपाया गया। शिकायत के आधार पर इस वित्तीय अनियमितता की जांच चार सदस्यीय टीम ने की।

ये भी पढ़ें: रेपिस्ट को 20 साल की सजा: नाबालिग का अपहरण कर की थी दरिंदगी, कोर्ट ने सह आरोपी को भी सुनाई 3 साल की सजा

जांच में गबन सिद्ध होने पर बनवार संस्था के पूर्व प्रबंधक बालकृष्ण चौबे, सहकारी बैंक शाखा आंतरी के पूर्व प्रबंधक हीरालाल साहू, पर्यवेक्षक गंगा सिंह ठाकुर और कैशियर भगवती प्रसाद पाराशर के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज हुआ है। जांच में पता चला था कि किसानों ने लोन नहीं लिया है, फिर भी उसे चढ़ा दिया गया। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में इस संस्था में करीबन साढ़े चार लाख रुपए के गबन की पुष्टि की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m