कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शासकीय जमीन (Government Land) को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आम जनता को धोखे में रखकर दीनारपुर क्षेत्र की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराया गया था, जिस पर एक्शन देखने मिला है।
दरअसल, ग्वालियर में शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अतिक्रमण कराने की जुर्रत करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इस कड़ी में शहर के दीनारपुर क्षेत्र में शासकीय जमीन को अवैध रूप से नोटरी के जरिए बेचने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस थाना गोला का मंदिर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Gwalior Crime: बेखौफ बदमाशों ने शहर के बीचों-बीच युवक को मारी गोली, मौत से फैली सनसनी
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन की टीम ने दीनारपुर क्षेत्र की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाए थे। इस दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि कुछ लोगों ने आम जनों के साथ धोखाधड़ी कर नोटरी के जरिए उन्हें अवैध रूप से सरकारी जमीन बेची गई। शासकीय जमीन को खुर्द-बुर्द करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर राजस्व विभाग ने संबंधित पटवारी के माध्यम से उनके खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया।
ब्लू फिल्म बना ले मेरी..: नशे में धुत युवती ने किया हंगामा, पुलिस भी रह गई हैरान, VIDEO वायरल
दीनारपुर क्षेत्र की सरकारी जमीन को अवैध रूप से खुर्द-बुर्द करने की जुर्रत करने वाले आरोपियों में राघवेंद्र राजौरिया निवासी अमायन भिण्ड, मोनू शर्मा निवासी नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर, नीरज निवासी चार शहर का नाका ग्वालियर, अरविंद निवासी कृष्णा नगर गोले का मंदिर, अजीज खान निवासी चककिशनपुर परीक्षा माता बसैया मुरैना और सचिन शर्मा बैरियर चौराहा सिविल लाईन मुरैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार न्यायालय मुरार ने पटवारी गजेंद्र छारी के माध्यम से यह FIR दर्ज कराई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक