कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, रविवार को सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा ने डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। पुलिस ने इस पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब न दोने पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जारी किए वीडियो में डॉ. भीमराव अंबेडकर को अंग्रेजों का गुलाम-एजेंट, झूठा कहने के साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान पर दलित संगठनों और जूनियर अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H