कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस को शुरुआती सफलता मिली है। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल नकाबपोश 6 बदमाशों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अरुण और नाबालिग किशोरी अभी भी लापता है। पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही वारदात का पूरा खुलासा हो सकेगा। ऐसे में पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, शनिवार रविवार देर रात ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर में घुसकर 6 नकाबपोश बदमाश किशोरी (उम्र 17) को भगाकर ले गए थे। सीसीटीवी कैमरे में भगाकर ले जाने की घटना कैद हुई थी। जिसके आधार पर ही पुलिस ने 6 में से 2 नाबालिग और 3 बालिग आरोपियों को पकड़ा है। लेकिन मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है और नाबालिग लड़की का भी कोई सुराग नहीं मिला है। जो बदमाश पकड़े गए हैं वो सभी वारदात में शामिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फौजी पति ने की पत्नी की हत्या: कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उतारा मौत के घाट, खुद दी पुलिस को जानकारी, छुट्टी पर आया था घर

मुख्य आरोपी अरुण माहौर मुरैना का रहने वाला बताया गया है। उसने पकड़े गए युवकों को बताया था कि गर्लफ्रेंड को लेने जाना है लेकिन वन स्टाप सेंटर आते ही वह अपने तीन साथियों के साथ वहां घुस गया। वहां देखरेख के लिए मौजूद महिला गार्ड सोती रही और बदमाश रात 2 बजे नाबालिग लड़की को लेकर कार से फरार हो गए थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था।

ये भी पढ़ें: महिलाओं को जिंदा गाड़ने का मामलाः पांच में से तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

इसके बाद पुलिस ने जानकारी हासिल की यह लड़की पहले भी एक बार भाग चुकी थी। वह अरुण को पहले से जानती थी, उसे कोर्ट के आदेश के बाद वन स्टॉप सेंटर रखा गया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में नाबालिग लड़की को बरामद किया जाएगा और आरोपी अरुण माहौर को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जो लोग पकड़े गए हैं उनमें करण जाटव, सूरज माहौर और सौरभ कुशवाह शामिल है। ये सभी लोग मुरैना के रहने वाले हैं। जबकि दो आरोपी नाबालिग हैं, उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। फिलहाल नाबालिग किशोरी की तलाश में पुलिस अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m