कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बोर्ड परीक्षाओं में नकल और लापरवाही मामले में एक्शन देखने मिला है। केंद्राध्यक्षों सहित पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है। अलग अलग जिलों के कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदनों पर संभाग आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक निजी स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए बहोड़ापुर थाने में FIR दर्ज कराई गई है। खास बात ये है कि यह पहला मौका है जब एक साथ शिक्षा विभाग के पांच अफसरों पर कार्रवाई हुई।

बोर्ड परीक्षा में नकल का मामला: शिक्षिका और पर्यवेक्षक निलंबित, केंद्राध्यक्ष को भी हटाया

इन पर पर हुई कार्रवाई

  • परीक्षा केंद्र आइडियल पब्लिक हाई स्कूल ग्वालियर के केंद्र अध्यक्ष मुकेश सक्सेना प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मामा का बाजार को निलंबित किया गया है।
  • शिवपुरी जिले के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोहरी मोतीलाल खंगार को सस्पेंड किया गया है।
  • दतिया के परीक्षा केंद्र शासकीय हाई स्कूल झुझारपुर के केंद्र अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे पर निलंबन की गाज गिरी है।
  • सहायक केंद्र अध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव अरविंद कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
  • दतिया जिले के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के सहायक केंद्र अध्यक्ष शिवकुमार प्रजापति को भी निलंबित किया गया है।

MP 10वीं बोर्ड परीक्षा में धांधली: दोस्त की जगह एग्जाम दे रहा फर्जी छात्र पकड़ाया, चार पेपर दे चुका है परीक्षार्थी

निलंबन की कार्रवाई को लेकर ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि परीक्षा देश का भविष्य होती है। ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने नकल कराने साथ और लापरवाही की है, उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। पुलिस के जरिए FIR भी दर्ज कराई गई है। आगे की प्रक्रिया की जांच भी की जा रही है, जरूरत पड़ने पर और लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H