कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि 6 चरणों के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए शानदार सफलता प्राप्त कर रही है। 400 पार नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता है। एमपी की सभी 29 सीटों पर बीजेपी जीत रही है।

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बन रहे प्रधानमंत्री- पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की लगभग हर सीट पर गया, देश के कई राज्यों में दौरे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति स्नेह, श्रद्धा जनता के मन में है। विकास के कामों, जनकल्याण योजना और सबसे बड़ी बात ये है कि पूरा देश गौरवांवित है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। इसलिए जनता फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बना रही है।

MP में लाउडस्पीकर डाउन, सियासत हाई: कांग्रेस ने सीएम को पत्र लिख पुलिस पर लगाया आरोप, बीजेपी ने बताया तुष्टिकरण की राजनीति

भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर खुद की भूमिका को लेकर शिवराज ने कहा कि कार्यकर्ता की भूमिका मेरी परमानेंट है। एक भूमिका मेरी सांसद की तय हो गई, क्योंकि मैं भी शानदार वोटों से जीतकर आने वाला हूं, ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाह भी शानदार वोटों से जीत रहे हैं। सबसे बड़ी जीत किस सीट पर मिलने के सवाल पर कहा कि हर सीट पर बीजेपी रिकॉर्ड बना रही है, बाकी तो मशीनों में है, लेकिन ये सब भारी अंतर से जीत रहे हैं।

नकुलनाथ और कमलनाथ को लेकर कही ये बात

29 की 29 सीटें जीतने पर नकुलनाथ और कमलनाथ की स्थिति जानने ने सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी स्थिति बहुत दयनीय है। एक तो कमलनाथ की विश्वसनीयता समाप्त हो गई, बीच में जो चर्चा चली कि वो स्वयं बीजेपी में आना चाहते हैं, तो कौन कांग्रेस में रहना चाहेगा। कांग्रेस में आज कोई रहना ही नहीं चाहता और इसलिए छिंदवाड़ा सीट भी हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं।

सीधी दुष्कर्म मामले में सियासत जारी: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- MP की कानून व्यवस्था ध्वस्त, मुखिया प्रचार में व्यस्त, मंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

राजकोट अग्निकांड और सीधी दुष्कर्म मामले पर जताया दुख

कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का आमंत्रण देने के सवाल कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का आंदोलन है और इसमें तो पार्टी तय करती है की कौन आए। ये काल्पनिक सवाल है इसलिए अभी मैं इसका जबाव नहीं दे रहा। वहीं राजकोट अग्निकांड मामले में उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कहा कि बहुत अत्यंत दुखद है, भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। सीधी रेप कांड मामले में शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोई बचेगा नहीं।

राजमाता माधवी राजे को दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने स्व. राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि माधवी राजे की सादगी, सहजता, सरलता स्नेह और उनका वात्सल्य का ही परिणाम है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया क सफलतम राजनेता हैं और देश के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही पूर्व सीएम ने भाजपा नेता वेद प्रकाश शर्मा के बड़े भाई के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रभात राय मूर्तिकार, जिनसे कई मूर्तियां हमने बनवाईं थीं। अब वो नहीं रहे, वे एक बड़े कलाकार थे, उनको भी मैं श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H