सतीश दुबे, ग्वालियर. 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण की प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है. देश और दुनिया के तमाम लोग इस खास दिन के साक्षी बनना चाहते हैं. इसी सिलसिले में बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा उत्सव तो भारत को आजादी मिलने के बाद भी नहीं हुआ होगा जितना व्यापक उत्सव आज ग्वालियर में दिख रहा है.

दिग्विजय सिंह के बयान पर उमा भारती का पलटवार, कहा- उनके बोलने का महत्व खत्म हो गया है

बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया ने अयोध्या रवाना होने से पहले महाराज बाड़ा स्थित हुनमान मंदिर पर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या प्रस्थान कार्यक्रम में सैंकड़ों कारसेवकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राम भक्तों की भावनाओं को लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहा हूं. ऐसा उत्सव तो भारत को आजादी मिलने के बाद भी नहीं हुआ होगा जितना व्यापक उत्सव आज ग्वालियर में दिख रहा है. रामलला की कृपा है जो उनके चरणों में पहुंचने का मौका मिला. इसलिए बलिदानी कार सेवकों को प्रणाम कर यहां उपस्थित कार सेवकों का सम्मान कर यहां से अयोध्या के लिए रवाना हो रहा हूं.

जुआ, सट्टा, तस्करी करने वालों को विधायक की चुनौती, अगर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई तो…!

जयभान सिंह पवैया भाजपा द्वारा आयोजित अयोध्या प्रस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सबसे पहले मंच पर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों से ज्यादा कारसेवकों को भगवा अंग वस्त्र देकर और उन पर पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया. इसके बाद मंच पर बलिदानी कार सेवक पुत्तू बाबा और दिनेश कुशवाह के चित्र पर पुष्पांजलि दी. फिर धर्मगुरुओं और कारसेवकों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H