कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्दनाक घटना हो गई। जहां एक फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
यह हादसा सिरोल थाना क्षेत्र का है। जहां ग्वालियर झांसी हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में फॉर्च्यूनर गाड़ी पीछे से जा घुसी। इस घटना में फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना भीषण था कि शव गाड़ी में चिपक गए थे।
ये भी पढ़ें: भयंकर आगजनीः दिन में ही छा गया अंधेरा, स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में लगी आग, मिनटों में ट्रक जलकर खाक
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतकों की पहचान अभिमयु तोमर, आदित्य जादौन, राज पुरोहित, कौशलेंद्र भदौरिया और प्रिंस राजवत के रूप में हुई है। यह सभी ग्वालियर के ही रहने वाले बताए जा रहे है, जो झांसी की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

