कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां बर्थडे पार्टी बनाकर लौट रहे पांच दोस्तों की मौत हो गई है। मृतक युवकों की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा घुसी हैं। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 सिकरौदा चौराहा की है। हादसे के बाद चालक ट्राली को वही छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने पांचो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे को लेकर जांच में जुटी हुई है।
5 दोस्तों की ऑन स्पॉट मौत
दरअसल, ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 सिकरौदा चौराहा ग्वालियर झांसी हाईवे पर रविवार सुबह रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी उस ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से जा घुसी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार पांच युवकों की ऑन स्पॉट मौत हो गई। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें: भयंकर आगजनीः दिन में ही छा गया अंधेरा, स्क्रैप टायरों से भरे कंटेनर में लगी आग, मिनटों में ट्रक जलकर खाक
ट्रैक्टर चालक फरार
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसएसपी और पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचे। जहां फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर फंसे पांचों युवकों को गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया। लेकिन इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रॉली और रेता को सड़क पर गिराकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पांचों युवक आपस में दोस्त थे और सभी महाराजपुरा थाना क्षेत्र डीडी नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। कल रात घर से वह बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे।
बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद वह सभी झांसी की तरफ से ग्वालियर की ओर गाड़ी में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। पुलिस को गाड़ी में शराब की बोतल भी मिली है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में भी हो सकते हैं। फॉर्च्यूनर गाड़ी उमेश राजावत की थी, जिसे उनका इकलौता बेटा प्रिंस राजावत लेकर गया था। प्रिंस के साथ उसके साथी अभिमन्यु तोमर, आदित्य जादौन, राज पुरोहित कौशलेंद्र भदोरिया थे। सभी छात्र पढ़ाई कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


