कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ। कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरा मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक कार भिंड से ग्वालियर जा रही थी। जबकि एक ट्रक ग्वालियर से भिंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरेठा टोल के पास दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कार चालक राहुल शर्मा, कार में सवार भूरे प्रजापति, ज्योति यादव और एक अन्य महिला शामिल है।

ये भी पढ़ें: बाइक रोकने पर भड़के BJP विधायक के भाई, कहा- तू तो अब घर छोड़ने आएगा, पुलिसकर्मी बोला- वर्दी यहीं उतारूं क्या?

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शव गाड़ियों में चिपक गए। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ये रोड है या सुरंग? GDA ऑफिस के सामने धंसी सड़क, हुआ 4 फीट का गड्ढा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m