कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आपने फोन पर बैंक अधिकारी बनकर ठगी तो आए दिन देखी होगी। लेकिन ठगों के हौसले इतने बढ़ गए है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक कर्मचारी बनकर मेडिकल स्टोर संचालक के घर तक पहुंच गया। कारोबारी को बैंक प्रक्रिया का हवाला देकर पेन कार्ड, आधार कार्ड, चेक ले लिए और उसे झांसे में फंसा कर 11 लाख का चूना लगा दिया।

दरअसल, तिघरा रोड निवासी प्रमोद शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक है। उनको और उनके पाटर्नर को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना थी। इसलिए IDFC बैंक का टोल फ्री नंबर सर्च कर संपर्क किया था। प्रमोद के फोन पर ठग ने बैंक कर्मचारी अमनदीप सिंह बनकर कॉल किया। उनसे पता पूछकर वहां घर पहुंच गया। उसने प्रमोद को आईडी कार्ड भी दिखाया। फिर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात की।

दूल्हे को धमकी! ‘सात फेरे मत लेना वरना जिंदा नहीं छोड़ेंगे’, थाने पहुंचा मामला

ऐसे बनाया ठगी का शिकार

इसके लिए चेक, आधार कार्ड, पेन कार्ड लिए। फिर प्रमोद से कहा एक फायदा और ले सकते हो। बैंक मोबाइल नंबर पोर्ट करवा रही है। इसमें एक सिम के साथ एक सिम फ्री कॉलिंग के लिए मिलेगी। बैंककर्मी बनकर आए अमनदीप नाम के ठग ने प्रमोद के सामने मोबाइल पोर्ट किया। उसकी जो डिटेल आई वह जालसाज लेकर चला गया। तीन दिन बाद प्रमोद की सिम बंद हो गई। दूसरी सिम निकलवाई, तब खाते से 1.13 लाख निकलने और पौने तीन लाख रुपए की ऑनलाइन खरीदी का मैसेज आया।

MP के कई विभागों में बड़े घोटाले उजागर: CAG की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कांग्रेस बोली- सरकार के दबाव में अफसर कर रहे स्कैम

11 लाख का लेनदेन, लोन लेने की भी कोशिश

इसके बाद कुछ और मैसेज आए। डिटेल की जानकारी लेने बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से 11 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। इतना ही नहीं जालसाज ने प्रमोद के नाम से चार लाख रुपए का लोन लेने का भी प्रयास किया। वह तो समय रहते प्रमोद ने बैंक को ठगी की सूचना दे दी। इसलिए लोन में फंसने से बच गए।

चौराहे पर बनी घोड़ों की मूर्ति की टांगे देती है ये संदेश…

ठग उनके पार्टनर के दस्तावेज भी ले गया। लेकिन उसने सिम पोर्ट नहीं करवाई थी। इसलिए वह ठगी से बच गए। मेडिकल संचालक ने इस पूरे मामले की थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H