कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्हें हमेशा पूरा सम्मान दिया। उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए। सफल परमाणु परीक्षण भी उनके कार्यकाल की देन है।
दरअसल, सीएम मोहन सोमवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में आयोजित ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हुए।
कैबिनेट विस्तार के बाद CM ने बुलाई बैठक: सभी मंत्री होंगे शामिल, कल हो सकता है विभागों का बंटवारा
अटल बिहारी ग्वालियर की धरती से थे, यह हमारा सौभाग्य- CM मोहन
मुख्यमंत्री ने महाराज बाड़े पर आयोजित ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान 200 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अटल स्मारक का भूमिपूजन कर स्मारक के मॉडल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का उज्जैन एवं बड़ानगर से भी नाता रहा है। आज हम अटल जी की जयंती पर ग्वालियर का गौरव दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि अटल जी ग्वालियर की पावन धरती से थे।
अटल स्मारक का किया शिलान्यास
उन्होंने ये भी कहा कि श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिवस को प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी सभी को साथ लेकर चलते थे। उन्होंने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनकी जयंती पर 200 करोड़ रुपए की लागत से अटल स्मारक का जो शिलान्यास किया गया है उससे विकास के नए-नए आयाम भी जुड़ेंगे। CM ने कहा कि प्रदेश में गौरव दिवस मनाए जाने की परंपरा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने शुरू की थी। जिसके तहत आज ग्वालियर में ग्वालियर गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के शुरू में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
विभूतियों का किया सम्मान
सीएम डॉ. यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभूतियों का सम्मान भी किया। जिनमें सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकुन्द खेतान, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच शिवेंद्र सिंह राठौर, शिक्षाविद एवं साहित्यका जगदीश तोमर, ग्वालियर सांगीतिक घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक उमेश कंपू वाले एवं स्वर्ग सदन संस्था के विकास गोस्वामी शामिल रहे। ग्वालियर गौरव दिवस समारोह में देश की सुविख्यात गायिका मैथली ठाकुर और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन एवं लोकगीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। ओलिस दौरान रंगारंग आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक