कमल वर्मा, ग्वालियर। गाड़ी धुलाई सेंटर संचालक को बदमाशो से पैसा मांगना महंगा पड़ गया। युवकों ने गाली गलौज कर दी। इसका विरोध करने पर पथराव कर हवाई फायरिंग कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के पदमपुर खेरिया निवासी सौरभ सिंह बैस का जड़ेरुआ बंधा पर गाड़ी धुलाई सेंटर बना हुआ है। जहां कल रात 8 बजे जड़ेरुआ के रहने वाले चार युवक सोनू लोधी, परमाल लोधी, जयप्रकाश लोधी और हेवरन लोधी अपनी गाड़ी को धुलवाने के लिए सौरभ के धुलाई सेंटर पर पहुंचे थे। गाड़ी धुलवाने के बाद सौरभ ने उनसे गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगे तो बदमाश युवकों से गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर वहां आग बबूला हो गए और धुलाई सेंटर संचालक सौरभ को गालियां देने लगे।
जब उनकी गालियों का सौरभ ने विरोध किया तो चारों बदमाशों से उसका विवाद हो गया। बदमाश युवक उसे देख लेने की धमकी देकर चले गए और फिर करीब रात 10 बजे बाइक से सवार होकर सौरभ के धुलाई सेंटर पर पहुंचे। जहां आते ही उन चारों बदमाशों ने उनके धुलाई सेंटर पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं एक बदमाश ने कमर से कट्टा निकाल कर हवाई फायर कर दिया। जिससे आसपास दहशत का माहौल बन गया और बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
बदमाशों के पथराव कर फायरिंग करने की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को लेकर फरियादी थाने पहुंचा और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज थमाते हुए चारों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने फरियादी सौरभ की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, हवाई फायरिंग जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें