कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वान फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर विरोध की कड़ी में आज अतिथि विद्वानों ने अनोखा प्रदर्शन किया. चौराहे पर अतिथि विद्वानों ने चाय पकौड़ा का दुकान लगाकर विरोध जताया. अतिथि विद्वानों ने चौराहे पर पकौड़ा तलकर और चाय बनाकर भी बेचा.

दरअसल लंबे समय से अतिथि विद्वान नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक इनकी मांगों पर गौर नहीं किया. इसी से नाराज होकर अतिथि विद्वान पिछले कई दिनों से फूलबाग चौराहे पर धरना दे रहे हैं. शनिवार को 24वें दिन अतिथि विद्वानों ने चौराहे पर चाय पकौड़े की दुकान लगाकर विरोध जताया. अतिथि विद्वानों ने पकौड़ा तलकर बेचा, चौराहे से गुजरने वाले लोगों ने भी अथिति विद्वानों के स्टाल पर पकौड़ा खरीदकर खाया और चाय पिया.

‘हनी’ चख ‘ट्रैप’ में फंसा ठेकेदार! BJP विधायक के भतीजे को रेप केस में फंसाने की धमकी, मारपीट कर मांगे एक करोड़, 2 युवती समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज

अतिथि विद्वानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक विरोध जारी रहेगा. दुकान के जरिये जो राशि इकठ्ठी होगी, उसे वह CM कोष में जमा कराएंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भीख मांगने पर इकठ्ठी हुई राशि को भी CM कोष में जमा कराया गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus