सतीश दुबे, डबरा। Madhya Pradesh ग्वालियर जिले का डबरा एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा हैं। दरअसल, एक दिन में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बार श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह पहली बार नहीं इससे पहले भी इस तरह का आयोजन हो चुका हैं।

शहर में एक बार फिर से 1 लाख 11 हजार 1 सौ 11 श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर में होने जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश गौतम बंटी ने बताया कि यह चौथी बार है, जब इस महासंकल्प का आयोजन हो रहा है। इसे एक ही दिन में पूर्ण किया जाएगा। आयोजन में देशभर से विभिन्न संतों के आगमन की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: एक्ट्रेस जया प्रदा पहुंचीं मां त्रिपुर सुंदरी के दरबार, मंदिर की सुंदरता देखकर हुई मंत्रमुग्ध

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 8 अक्टूबर को इस धार्मिक आयोजन में आकर अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। आयोजनकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन सामूहिक रूप से होने जा रहा है। इसमें सभी धर्म प्रेमी आयोजन में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाए।

ये भी पढ़ें: हे मां..! मूर्ति-आभूषण या दान पेटी नहीं, इस बार तो मंदिर ही उखाड़ ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

आयोजन में कई प्रमुख संतों के आगमन की संभावना है, जिसमें परम पूज्य कोठी तीर्थ सरकार चित्रकूट धाम, श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार, पंढोखर सरकार, रावतपुरा सरकार और अन्य संत शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बार भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को डबरा नगरवासी मिलकर पूरा करेंगे और यह एक भव्य आयोजन होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m