कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भीम आर्मी ने मूर्ति को लेकर मंगलवार को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान करते हुए चेतावनी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसे लेकर ग्वालियर के वकीलों ने पुलिस से शिकायत कर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रतिमा लगाने को लेकर गहराता जा रहा विवाद

ग्वालियर हाई कोर्ट में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। 19 मई को जबलपुर में चीफ जस्टिस के साथ दोनों पक्षों की बैठक हुई थी। जिसमें मूर्ति स्थापित करने का निर्णय फिलहाल टाल दिया गया। लेकिन मूर्ति लगाने के समर्थक अब बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने 22 मई को ग्वालियर में बड़ा आंदोलन का एलान कर दिया है। मूर्ति लगाने के पक्षधर संगठनों ने सोशल मीडिया पर एक चेतावनी भरा वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

पुलिस से वकीलों ने की शिकायत

सोशल मीडिया पर वायरल हुए चेतावनी भरे वीडियो को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट के वकीलों ने एतराज जताया है। वकीलों ने इस वीडियो की शिकायत ग्वालियर पुलिस से की है। वकील कुशाल शर्मा का कहना है कि मूर्ति लगाने के नाम पर कुछ संगठन अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

चीफ जस्टिस ने दिया था मौखिक आदेश 

गौरतलब है कि फरवरी में कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी। जिस पर चीफ जस्टिस ने मौखिक आदेश दिया था। 26 मार्च को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ने कमेटी सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना को कुछ समय के लिए स्थगित करने के सुझाव की जानकारी दी। 

10 मई को प्रस्तावित जगह पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने फहराया दिया तिरंगा 

इधर अंबेडकर की प्रतिमा भी बनकर तैयार हो चुकी थी। लेकिन 10 मई को प्रस्तावित जगह पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने तिरंगा फहराया दिया। उधर 14 मई को मूर्ति को स्थापना के लिए हाईकोर्ट लाया गया, तो बार एसोसिएशन ने विवाद शुरू कर दिया। प्रतिमा विवाद को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और पोस्टर वॉर पर उतर आए थे। 17 मई को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई। वर्तमान के चलते हाई कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H