योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए एक शख्स को रंगे हाथों दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर-घर जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करता था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला मुरैना जिले का है।
ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुरैना में बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रेम नगर से एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहा था। आरोपी का नाम संजीव शर्मा बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस वाहन की खिड़की से कूदकर भागा आरोपी, पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने 4 किलोमीटर तक लगाई दौड़, छूटे पसीने, VIDEO आया सामने
पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड
बताया जा रहा है कि संजीव शर्मा महिलाओं के घर घर जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करता था। पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड करता था। इसकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस में थर्ड जेंडरों की भर्ती: परीक्षा में शामिल होने 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, महिला या पुरुष किसके साथ होगी ट्रेनिंग ? यह जानें सब कुछ
जांच करना या करवाना दोनों गंभीर अपराध
आपको बता दें कि भारत में भ्रूण के लिंग की जांच करना या करवाना, ये दोनों ही PC PNDT अधिनियम, 1994 के तहत एक गंभीर अपराध है। इसके लिए सजा का प्रावधान है। पहली बार पकड़े जाने पर 3 साल तक की जेल और 10 हजार तक का जुर्माना, दोबारा अपराध करने पर 5 साल तक की जेल और 50 हजार तक का जुर्माना लग सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें