कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में सभापति और भाजपा पार्षद के बीच तीखी बहस हुई। हालात टकराव पर आ गए। सभापति ने बीजेपी पार्षद को बहस करने पर परिषद से बाहर और शासन को पत्र लिख सदस्यता रद्द करने तक की चेतावनी दे डाली। जिसके बाद परिषद स्थगित कर दी गयी। वहीं नेता प्रतिपक्ष के चैम्बर में भी हाईवोल्टेज हंगामा हुआ।

दरअसल, शुक्रवार को नगर निगम की परिषद बैठक का आयोजन हुआ। जल बिहार स्थित परिषद भवन में बैठक के दौरान एजेंडे पर चर्चा होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। नगर सरकार में विपक्षी बीजेपी पार्षद मोहित जाट एजेंडे से हटकर दूसरे विषय पर चर्चा करने को कह रहे थे। लेकिन सभापति मनोज तोमर ने बीती परिषद में सभी पार्षदों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय देने का हवाला देकर एजेंडे पर चर्चा करने का निर्देश दिया। जिसके बाद BJP पार्षद सभापति मनोज तोमर से बहस करने पर उतारू हो गए।

ये भी पढ़ें: कामचोरों को बाहर करें… हाईकोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार, ये है पूरा मामला

सभापति बोले- सख्त कदम उठाने का है अधिकार

सभापति ने आसंदी से बार-बार मोहित जाट को चेतावनी दी, मर्यादित भाषा का उपयोग करने के लिए भी कहा गया लेकिन मोहित जाट ने बहस जारी रखी। नेता प्रतिपक्ष हरपाल ने भी समझाया लेकिन इसके बावजूद भी जब भाजपा पार्षद मोहित जाट सभापति का आदेश मनाने के लिए तैयार नहीं हुए तो सभापति ने सदन के बीच नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें सदन शांतिपूर्वक चलाने के लिए सख्त कदम उठाने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर निगम परिषद की बैठक में हंगामा: बीजेपी पार्षदों ने अधिकारियों पर लगाया मनमानी-रिश्वतखोरी का आरोप, सत्ताधारी कांग्रेस ने की अफसरों का नाम सार्वजनिक करने की मांग

जरूरत पड़ने पर शासन को पत्र लिख सदस्यता रद्द करने की चेतावनी

सभापति मनोज तोमर ने मोहित जाट के व्यवहार को असंतोष जनक बताया और सदन में कहा कि धारा 36 के तहत वह इस अनुचित व्यवहार पर पार्षद को सदन से बाहर करने, उनकी शिकायत संभाग आयुक्त से करने के साथ शासन को पत्र लिख सदस्यता रद्द करने तक की कार्रवाई कर सकते है। लेकिन बड़ा दिल रख कर मैं सिर्फ चेतावनी दे रहा हूं। इस तरह नगर निगम सभापति मनोज ने 26 अगस्त तक के लिए परिषद को स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें: अजब-गजब: यहां दफ्तर और अधिकारी तो है लेकिन बैठने के लिए कुर्सी नहीं, चटाई बिछाकर जमीन पर बैठते हैं सहायक महाप्रबंधक

मोहित जाट ने कहा- जनता के मुद्दों को उठाता रहूंगा, अंजाम जो भी हो

हालांकि भाजपा पार्षद मोहित जाट का कहना है कि वह जनता की आवाज सदन में उठाते रहेंगे। यदि उनके ऊपर कोई कार्रवाई होती है तो वह जनता के लिए उसे कार्यवाही को भी सहने के लिए तैयार हैं। परिषद के स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष हरपाल के चेंबर में सभी बीजेपी पार्षद एग्जिट हुए लेकिन इस दौरान बंद गेट के अंदर ऊंची आवाज में तीखी बहस की बात भी सामने आई है। आपको बता दें कि मनोज तोमर ग्वालियर नगर निगम में सभापति हैं, जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं मोहित जाट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H