कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के विधायक (MLA) जजपाल सिंह जज्जी के बहुचर्चित फर्जी जाति (Fake caste certificate) प्रमाण और स्वर्ण रेखा नदी मामले में आज हाईकोर्ट की ग्वालियर (Gwalior high court) बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट के बुलावे पर भी विधायक जज्जी आज फिर पेश नहीं हुए। उनके वकील ने कोर्ट में हार्ट की ईसीजी (ECG) कराने के चलते पेश नहीं होने का हवाला दिया।

याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि गवाही देने से बच रहे है जज्जी, बार बार बहाना बना रहे है। कहा- गवाही का अधिकार समाप्त कर कोर्ट फैसला सुनाए। जज्जी ने जिस समय अस्पताल में एडमिट होना बताया उस समय बीजेपी पार्टी के कार्यक्रम में उपस्थित थे। हाईकोर्ट ने कहा 9-10 अगस्त को जजपाल जज्जी पेश हो।

Read more- 6 महीने में सेवानिवृत्ति होने वाले निरीक्षकों को नहीं मिलेगी पदोन्नतिः उन्हें उप पुलिस अधीक्षक का पदनाम दिया जाएगा, गृहमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

बता दें कि हाईकोर्ट में अशोकनगर जिले से बीजेपी विधायक जज्जी पर अलग अलग जातियों से चुनाव लड़ाने के खिलाफ याचिका (इलेक्शन पिटिशन) लगी है।

पांच बांधों को लिंक करके साफ पानी बहाया जाएं

स्वर्णरेखा नदी मामले में भी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में आज सुनवाई हुई है। कोर्ट में नगर निगम, जल संसाधन विभाग, प्रशासन और स्मार्ट सिटी के अधिकारी पेश हुए। कोर्ट ने विभागों की स्टेटस रिपोर्ट पर फटकार लगाई है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि- पांच बांधों को लिंक करके साफ पानी बहाया जाएं, अतिक्रमण हटाया जाएं, कोई दिक्कत आने पर पुलिस प्रशासन की मदद लें।

Read more- छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथाः प्रमोद कृष्णम ने ट्विटर पर लिखा- बीजेपी के स्टार प्रचारक का आरती उतारना कांग्रेस को शोभा नहीं देता, गृहमंत्री बोले- ये चुनावी हिंदू

अगली सुनवाई 5 सितंबर को

स्वर्ण रेखा नदी में नाले के मिलान पर कोर्ट ने कहा कि- न्याय मित्र इस मामले में रिपोर्ट पेश करें, क्या नाले का पानी नदी में बहाया जाएगा ? मीडिया की खबरों को ध्यान में रखकर काम करें। अब 5 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। अगली सुनवाई में विभागों को रिपोर्ट पेश करनी होगी। जानकारी अवधेश तोमर- याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने दी।

Read more- BJP युवा मोर्चा निकालेगा तिरंगा यात्राः राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- मेरा माटी मेरा देश अभियान पंचायत से लेकर हर गांव में चलेगा, राजस्थान में एमपी मॉडल लागू करने की वकालत की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus