सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले में डबरा सिटी थाना पुलिस का गैर जिम्मेदाराना एक कृत्य सामने आया है। जिसमें वारंटी की रिपोर्ट एएसआई गोवर्धन सिंह ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर पेश कर दी। इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ASI को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वारंटी देवी सिंह कुशवाहा के घर पर न मिलने की तमील किए बिना ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। जब कोर्ट ने सुनवाई की और एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव से शासकीय अधिवक्ता ने बात की तो पता चला की वारंटी देवी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में 15 मिनट के अंदर पेश किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा शख्स: न्यायालय में नजारा देख हैरान रह गए लोग, जानिए क्या रही वजह ?
इस पर एएसआई गोवर्धन सिंह से जवाब मांगा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव से इस मामले में हाईकोर्ट जज ने बात की तो पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट पेश की गई है। इसके बाद अपनी नाराजगी व्यक्त कर हाईकोर्ट ने ASI गोवर्धन सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: MP STF की ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई: 8 नामजद समेत 34 शिक्षकों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला
वहीं इस मामले में वारंटी देवी सिंह कुशवाहा को हाईकोर्ट में पेश किया तो उसने बताया कि वह वृंदावन गया हुआ था। जब उसे पूछा गया कि वह कहां रुका था, कब लौटकर घर आया और पुलिस ने उसे कब गिरफ्तार किया तो वारंटी भी सही से जवाब नहीं दे सका, जिस पर एएसआई गोवर्धन सिंह के मिलीभगत के भी आरोप लगे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

