कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कहते हैं कि मोहब्बत सच्ची हो तो सरहदें भी उन्हें रोक नहीं सकती. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अविनाश और फादवा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. इन दोनों ने ना मजहब देखी न ही मुल्क देखा. बस दोनों ने खुलकर प्यार किया और एकदूजे के हो गए. हिंदू युवक अविनाश दौहरे ने मोरक्को के मुस्लिम युवती फादवा लैमाली से शादी कर ली. अब उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भी मिल गया है. दोनों बहुत खुश हैं.

दरअसल उत्तरी अफ़्रीका माेरक्को की छात्रा फादवा लैमाली 24 वर्ष और ग्वालियर के अविनाश दौहरे 26 वर्ष को विवाह प्रमाण पत्र मिल गया है. एडीएम एचवी शर्मा ने खुद दोनों को विवाह प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी. मोरक्को की फादवा यहां निजी कॉलेज में पढ़ती है. ग्वालियर के ही अविनाश से विवाह करने के लिए दोनों ने सहमति के साथ कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कोर्ट में आवेदन दिया था. विशेष विवाह अधिनियम के तहत दोनों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.

इश्कबाज TI को कौन बचा रहा ? महिला आरक्षक ने टीआई पर लगाया रेप का आरोप, कहा- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

अक्टूबर में हुई थी दोनों की शादी

पहले मोरक्को से एनओसी नहीं आई थी, लेकिन यह आते ही प्रमाण पत्र भी मिल गया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश दौहरे निवासी गुढ़ा और फादवा लैमाली निवासी मोरक्को हाल निवासी प्रीतमपुरा कॉलोनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन पत्र पेश किया था.

माेरक्को उच्चायोग से एनओसी लिया गया

इसके बाद प्रशासन ने प्रक्रिया का पालन किया और एक महीने के लिए समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी कराई. इसके साथ ही एनओसी के लिए थाना प्रभारी माधौगंज और तहसीलदार से पत्र मांगे गए. फादवा के माेरक्को के होने के कारण माेरक्को उच्चायोग से एनओसी के लिए संपर्क किया गया. सभी जगह से एनओसी आने के बाद विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. दोनों आवेदकों ने अपने अपने गवाह भी पेश किए, जिनके हस्ताक्षर के बाद प्रमाण पत्र मिला.

भिंड जहरीली शराबकांड पर CM ने ADG-SP को लगाई फटकार: बोले- जो यह कर रहे वो नर पिशाच हैं, पुलिसवाले भी मिले होंगे, मैं किसी को छोडूंगा नहीं

सोशल मीडिया की दोस्ती प्यार में बदली

बताया जा रहा है कि अफ्रीकी देश मोरक्को की रहने वाली फादवा लैमाली ग्वालियर के एक निजी कॉलेज में पढ़ती हैं. 3 साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी पहचान अविनाश दोहरा से हुई थी. सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, लेकिन धर्म अलग होने के कारण दोनों चिंतित थे. दोनों ने अपने-अपने घरवालों को रिश्ते के बारे में बताया. फडवा लमाली के परिवार वालों को पहले तो गुस्सा आया, लेकिन बाद में उन्होंने बेटी की जिद के सामने हां कर दी. बाद में दोनों परिवार राजी हो गए. इसके बाद फडवा ने अविनाश से शादी ली.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus