कमल वर्मा, ग्वालियर। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से ही सोशल मीडिया पर इन दिनों पत्नियों का खौफ देखने को मिल रहा है। कहीं पत्नी के अफेयर के चलते तो कही पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति अपनी जान की गुहार लेकर थाने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आया है। जहां पत्नी से परेशान पति और सास ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। पति का आरोप हैं उसकी पत्नी उसकी मां को वृद्ध आश्रम छुड़वाने की ज़िद को लेकर घर मे हंगामा और झगड़ा करती हैं। इतना ही अपने मायके वालों को बुलाकर दोनों के साथ मारपीट करती हैं। जिसके कुछ वीडियो भी उन्होंने पुलिस अधिकारी को दिए हैं।मां-बेटे का आरोप हैं कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसकी शिकायत पर अधिकारी ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र का है। आदर्श नगर शिंदे की छावनी में रहने वाली सरला बत्रा अपने बेटे विशाल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बहू निलिका और उनके परिवार के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बहू निलिका उन्हें वृद्ध आश्रम पहुंचना चाहती है, जिसको लेकर वह हर दिन लड़ाई और झगड़ा करती है। 1 अप्रैल को बहू निलिका घर में गालीगलौज कर रही थी जिसका बेटे विशाल ने विरोध किया तो उनकी बहू ने अपने पिता सुरेंद्र कोहली और भाई नानक कोहली को फ़ोन कर बुला लिया। इसके बाद उसके पिता और भाई अपने साथ कुछ लोगों को लेकर उनके घर आ गए।

ये भी पढ़ें: मामा को भांजी से हुआ प्यार, बिछड़ने के डर से भगा कर ले गया प्रयागराज, और फिर…

उन्होंने आते ही बेटे विशाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जिसको बचाने मां सरला पहुचीं तो बहू ने बाल पकड़कर उनकी भी पिटाई कर दी। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। जिसमें साफ दिखाई दे रहा हैं कि बहू और उसके पिता-भाई महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। जहां पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की ली, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इसको लेकर आज उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: पत्नी-बच्चे 25 दिन से लापता, अब तक नहीं मिले: परेशान पति लौटन यात्रा करते हुए पहुंचा SP ऑफिस, कहा- मैं मर जाऊ तो अच्छा है…

वहीं सीएसपी रोबिन जैन ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले इनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन इनका कहना है कि पुलिस ने उनके कहे अनुसार उचित कार्रवाई नहीं की है। इनके द्वारा कुछ वीडियो भी दिए गए हैं। जिसको जांच में लिया है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H