कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला की मौत का खुलासा हो गया है। पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी और मौत को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन एफएसएल की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया एंगल सामने आया। पुलिस ने जब पति से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लियाऔर बताया कि उसने एक क्राइम सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम दिया था।

यह पूरी घटना कंपू थाना क्षेत्र की है। दरअसल, 12 फरवरी को शीतला माता रोड पर पुलिस को सड़क हादसे में एक महिला की मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक महिला की पहचान पूजा गुर्जर के रूप में हुई थी। हादसे के समय पूजा का पति प्रदीप गुर्जर भी साथ में था, लेकिन प्रदीप को मामूली चोटें आई थी।

ये भी पढ़ें: मऊगंज का गुनहगार कौन…? ASI को मार डाला, प्रशासनिक टीम को बनाया बंधक, क्यों और कैसे शुरू हुआ विवाद ? जानें खूनी खेल की पूरी कहानी

सड़क हादसा मानकर शुरू की जांच, फिर ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने पति प्रदीप गुर्जर के बयान के बाद पूजा के शव को हादसा मानते हुए मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच शुरू कर दी थी। जांच में FSL टीम भी मौके पर पहुंची थी। प्रदीप ने पूरा घटनाक्रम बताया और घटनास्थल में पुलिस को झोल लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूजा की मौत मारपीट से हुई थी। पीएम रिपोर्ट में शरीर में चोट के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने पूजा के पति प्रदीप को हिरासत लेकर पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल किया।

ये भी पढ़ें: भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला

पति ने कहा- पीट-पीटकर मार डाला, 4 पर मामला दर्ज

प्रदीप गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि पूजा की उसने मार-मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही मायके पक्ष ने प्रदीप पर नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने मृतिका के पति प्रदीप साथ ससुर रामवीर गुर्जर, चचेरा देवर बनवारी, सोनू गुर्जर पर हत्या और हत्या का षड्यंत्र करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति प्रदीप गुर्जर पुलिस की हिरासत में है। आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है लेकिन उसने इस हत्या को एक्सीडेंट में बदलने के लिए जो कहानी बनाई है उस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H