कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाले T20 मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार शाम नेट प्रैक्टिस में खूब पसीना बहाया। शंकरपुर स्थित माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम 5:00 बजे पहुंची भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने वार्म अप स्ट्रेचिंग रनिंग के बाद नेट प्रैक्टिस में बोलिंग और बैटिंग की। प्रैक्टिस के दौरान टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और गेम चेंजर रिंकू सिंह लंबे लंबे शॉट लगाते हुए नजर आएष वही सिंह इज किंग के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग प्रैक्टिस के दौरान कई वेरिएशन उपयोग किये। स्पिन अटैक में रवि बिश्नोई ने भी अपनी कलाइयों के जरिए कई बार गिल्लियां उड़ाई।

ग्वालियर में होने वाले मैच में भारतीय T20 क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही चर्चाएं है कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी बन सकते हैं। वहीं कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई में 15 सदस्यीय बांग्लादेशी टीम भी प्रेक्टिस करने ग्राउंड पर उतरी। बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद एक घंटे तक नेट प्रैक्टिस की। इस दौरान बैटिंग, बॉलिंग और कैचिंग प्रैक्टिस में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

ये भी पढ़ें: भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैचः बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद एक घंटे तक की नेट प्रैक्टिस, ग्राउंड पर मेहदी हसन, रकीबुल हसन और रिशाद हुसैन नजर आए

आपको बता दें कि 06 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश की बीट T-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन पर 6 अक्टूबर तक प्रतिबंधित लगा दिया गया है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने धारा 163 के तहत प्रतिबंध आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी जाति समुदाय के प्रदर्शन के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कार्रवाई होगी। विरोध और प्रदर्शन से जुड़े विषय को लाइक व शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान LNIPE का 10वां दीक्षांत समारोह कल: केंद्रीय खेल मंत्री होंगे शामिल, छात्रों को दी जाएगी उपाधि और गोल्ड मेडल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m