कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एटीएम कार्ड बदलकर खाताधारकों के पैसों की चोरी करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग के दो बदमाश धौलपुर राजस्थान से आकर इन वारदातों को अंजाम देते थे। इस बार गैंग के सरगना को हजीरा स्थित एक एटीएम बूथ से पैसा निकालने आई एक महिला ने रंगे हाथों पकड़ा और लोगों की मदद से उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। गैंग के दूसरे सदस्य को भी पुलिस ने धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
‘तुम्हारे अश्लील Video मेरे पास हैं…लीक कर दूंगा’, छात्राओं को अनजान नंबर से आया कॉल, मचा हड़कंप
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर की निवासी संगीता खोईया पैसे निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम गईं थीं। एटीएम में पहले से दो युवक मौजूद थे। जब संगीता ने एटीएम मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की, तो बटन नहीं दबा। उसी समय अनजान युवकों ने मददगार बनने का नाटक किया और उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। संगीता ने उनकी इस हरकत को भांप लिया और तुरंत शोर मचा दिया। लोगों की मदद से राजस्थान के धौलपुर निवासी एक बदमाश शमशेर खान को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
पूछताछ में शमशेर खान ने बताया कि उसका दूसरा साथी शमशाद खान, निवासी सागरपाड़ा, धौलपुर, कार्ड बदलने में माहिर है। शमशाद के ठिकाने का पता चलते ही पुलिस ने उसे भी धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि शमशेर ही इस गैंग का सरगना है, जबकि शमशाद सिर्फ बाइक चलाता था। ठगी से मिले पैसों में से शमशेर ही अधिकतर रकम रखता था। शमशेर खान के पास से पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड मिले हैं।
आरोपियों ने बताया कि ग्वालियर के अलावा वे दोनों दिल्ली, आगरा और भोपाल में भी इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं। उनका मुख्य टारगेट बुजुर्ग और महिलाएं होते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक