कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बढ़ती गर्मी में स्विमिंग पूल (swimming pool) में तैराकी की आनंद लेने वालों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। स्विमिंग पूल में लापरवाही के चलते और सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण कल राजधानी भोपाल में एक युवक की जान चली गई थी। ताजा मामला ग्वालियर शहर में नगर निगम (Nagar nigam) द्वारा संचालित स्विमिंग पूल में नहाने के बाद खुजली, खांसी और उल्टी की शिकायत (Complaints of itching, cough and vomiting) हुई है।

नगर निगम के तरुण पुष्कर स्वीमिंग पूल से फैली बीमारी से हड़कंप मच गया। पानी में नहाने उतरे संभाग आयुक्त के दो बेटे सहित दर्जनों लोग बीमार हो गए। नहाने के बाद अचानक खांसी उल्टी और खुजली जैसी बीमारिंयो ने घेर लिया। संभाग आयुक्त के दोनों बेटों का प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज किया जा रहा है। शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से नगर निगम प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्वीमिंग पूल बंद कर दिया है। नगर निगम के खेल विभाग द्वारा तरुण पुष्कर स्वीमिंग पूल संचालित होता है। पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए DRDE की लैब भेजे गए है।

राजधानी के आधा दर्जन मैरिज गार्डन सीलः बिना अनुमित किए जा रहे थे संचालित, नगर निगम की कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H