कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ‘जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया, जो खो गया मैं उसको भूलाता चला गया, मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’, अक्सर लोग अपने दिल की भावनाओं को सोशल मीडिया पर स्टेटस या पोस्ट करके जाहिर करते हैं। जिनमें कई तरह के फिल्मी गाने या फिर कविताएं शामिल होती हैं, लेकिन चुनावी माहौल के बीच पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया का सोशल मीडिया पर एक फिल्मी गीत का पोस्ट काफी चर्चाओं में आ गया है। जिस पर अब कांग्रेस भी तंज कस रही है

भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर देवानंद पर फिल्माया गया फिल्मी गीत ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’ इस गाने को सभी ने सुना होगा और इसी फिल्मी गाने का एक स्टेंजा ऐसा भी जिसके बोल है ‘जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया, जो खो गया मैं उसको भूलाता चला गया, मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’। दरअसल कट्टर हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जवान सिंह पवैया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 49 सेकंड का यह फिल्मी गीत पोस्ट किया है और इसका कैप्शन दिया है ‘बस यूं ही’।

MP में राजकीय शोक: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

जयभान सिंह पवैया के इस पोस्ट पर कांग्रेस अब तंज कस रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की यही मनोदशा है, जिसे वह डायरेक्ट ना बोलकर सोशल मीडिया पर फिल्मी गीत या कविताएं लिखकर जाहिर कर रहे हैं। जयभान पवैया बीजेपी के एक मजबूत नेता रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर सिंधिया समर्थक को दे दिया गया। वहीं लोकसभा चुनाव में भी उनका टिकट काटकर नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक को दे दिया गया। जिसके चलते उनके मन में बहुत सारा दर्द है, जिसे वह अब सोशल मीडिया पर फिल्मी गीतों के जरिए जाहिर कर रहे हैं।

इलेक्शन के बाद एक्शन में मोहन सरकार: CM और CS लेंगे मैराथन बैठकें, विभागीय कामकाज समेत योजना की समीक्षा, बजट को लेकर भी होगी चर्चा

बहरहाल जयभान पवैया के सोशल मीडिया पर किए गए इस फिल्मी गीत का कैप्शन “बस यूं ही” लिखा गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पोस्ट के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं, जो काफी चर्चा का विषय बन गया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H