कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मेडिसिन के जूनियर डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी के जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जयरोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर मोहित गर्ग और डॉक्टर उत्कर्ष त्रिपाठी बुधवार की रात करीब 1:30 बजे कमला राजा अस्पताल की कैंटीन में चाय पीने के लिए गए थे। इसी दौरान मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर हेमंत और डॉक्टर मनोज भी वहां पहुंच गए। इनके बीच पुराने किसी विवाद को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बड़ी की जूनियर डॉक्टर हेमंत और डॉक्टर मनोज ने कार्डियोलॉजी के डॉक्टर मोहित गर्ग को जमकर पीट दिया।
ये भी पढ़ें: पति पत्नी का हाइवोल्टेज ड्रामा का Video: जीवन यापन भत्ता न देने पर पति की कर दी पिटाई, तलाक का केस कोर्ट में लंबित
सिर और सीने में आई चोट
इस मारपीट में डॉक्टर मोहित के सिर और सीने में चोट आई। गुरुवार को इस मामले की शिकायत लेकर कार्डियोलॉजी के छात्र डॉक्टर गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन के पास पहुंचे और मारपीट किए जाने की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने कंपू थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में सीजन की सबसे सर्द रात, 6.1 डिग्री पहुंचा तापमान, IMD ने जताई बारिश की संभावना
GRMC के वार्षिकोत्सव में नशे में हंगामा, डीन ने किया निलंबित
आपको यह भी बता दें कि GRMC के वार्षिकोत्सव में नशे में हंगामा करने का भी मामला आया है। मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर आशीष कुमार ने यह हंगामा किया था। एमबीबीएस के स्टूडेंट को धमकाने के साथ हंगामा की जानकारी जब डीन को मिली, तो सबूतों के आधार पर डॉ आशीष को एक महीने के लिए डीन ने निलंबित कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक