कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि इतना घटिया बयान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मानसिकता दिखाता है। प्रदेश की महिलाएं इसका जवाब आने वाले दिनों में देंगी।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली। वहीं इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के प्रति निम्न स्तर तक गिर चुकी है। प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में इसका जवाब देगी।
PCC चीफ जीतू पटवारी के बिगड़े बोल: कहा- ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’ BJP ने बताया घृणित मानसिकता
वहीं ज्योतिरादित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा था कि यह केवल इनके बोल नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। दलितों व खासकर महिलाओं का अपमान इस पार्टी की रीत बन गई है। बाबा साहेब अंबेडकर ने देश की महिलाओं व दलितों को अपने सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हमारे मध्यप्रदेश के दलित भाई-बहन, इमरती देवी के ऊपर इनकी ओछि टिप्पणी का बदला आगामी 7 तारीख़ को अपने वोट से लेगी। जय भीम !
अमित शाह के बयान पर कही ये बात
अमित शाह (Amit Shah) के देश की समस्याओं को खत्म किए जाने वाले बयान पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री के नेतृत्व में आतंकवादियों और नक्सलवादी दोनों का सफाया हो गया है। भारत में अमन चैन का वातावरण तैनात हो गया है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कांग्रेसी कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी, लेकिन अब जम्मू कश्मीर में एक नई ऊर्जा और नया उमंग आ चुका है, पर्यटन नई ऊंचाई तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत का मुकुट ‘जम्मू कश्मीर’ (Jammu and Kashmir) आज भारत का अभिन्न अंग बनकर विश्व पर पूर्ण रूप से अपने आपको स्थापित कर चुका है, जो देश भारत में घुसपैठिए और आतंकवाद भेजते थे, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज वो आटा (Atta) के लिए तरस रहा है, ये स्थिति बना दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक