कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। बताया जा रहा है कि टीचर छात्रा को गंदी नीयत से देखता था और बदनाम करता था। विरोध करने पर धमकी देने का भी आरोप है। इतना ही नहीं प्रिंसिपल से शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब थाने में कंप्लेंट की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र का ही। आकाशवाणी केंद्र स्थित केंद्रीय विद्यालय के भूगोल के शिक्षक आर के मीणा पर गंभीर आरोप लगा है। कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने शिकायत में बताया कि टीचर उसे बदनाम करते थे और गंदी नीयत से देखते थे। विरोध करने पर धमकी भी देते हैं। छात्रा ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। परेशान होकर छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और टीचर के खिलाफ कंप्लेंट की।
ये भी पढ़ें: बैतूल में 17 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या: इलाज के दौरान तोड़ा दम, मौत से पहले बताए आरोपी के नाम
पुलिस ने पीड़िता छात्रा की शिकायत के आधार पर शिक्षक आर के मीणा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले में सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा अपने पिता के शिकायत थाने में शिकायत की थी। जिसमें बताया कि स्कूल टीचर ने उसके साथ अभद्र भाषा और मोबाइल में भी अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया। इसमें अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथ्यों और साक्ष्यों की जांच कर रहे है, आरोपी से पूछताछ करेंगे, जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



