![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती का अलर्ट जारी किया है। वहीं नगर निगम परिषद की बैठक कल यानी 28 दिसंबर को होगी। जिसमें मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों पर चर्चा होगी। इधर रिश्वतखोर बाबू को विशेष न्यायलय ने 3 साल कैद की सजा सुनाई है।
बिजली कटौती अलर्ट
ग्वालियर के कई इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी। जिससे एक लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित होगी। मेंटेनेंस और विद्युत निर्माण कार्य के लिए पावर कट किया जाएगा। जिसके चलते आज एक साथ 11 फीडर, 11 केवी और 33 केवी फीडरबंद बंद रहेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, सपरिवार भगवान भोलेनाथ का किया पूजन
नगर निगम परिषद की बैठक कल
नगर निगम परिषद की बैठक का आयोजन आज किया जाएगा। ये बैठक सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में जलविहार स्थित परिषद भवन में होगी। वहीं इस बैठक में चर्चा के लिए 15 बिंदु तय किए गए हैं। बैठक में मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों पर हंगामा होने के भी आसार है।
रिश्वतखोर बाबू को मिली 3 साल की सजा
ग्वालियर विशेष न्यायाधीश ने जमीन के कागजों में गड़बड़ी को सुधारने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में दोषी पाते हुए चिनोर तहसील कार्यालय के बाबू सीताराम सेन को धारा 7 पीसी एक्ट 1988 में 3 साल की सश्रम कारावास सजा सुनाई है। इसके साथ ही दो हजार रूपए के जुर्माना भी लगाया।
बतादें कि, 1 मार्च 2016 को फरियादी गांव घिरौली निवासी केदार सिंह ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते सीताराम सेन को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं आज विशेष न्यायालय ने सीताराम सेन को सजा सुनाई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/GVALIYAR-NEWS-1024x576-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक