कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अज्ञात कारणों के चलते एक वकील ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। सुसाइड का पता उस समय चला जब वकील की पत्नी ने उन्हें बिस्तर से गायब देखा। इसके बाद वह उन्हें तलाशते हुए दूसरे कमरे में पहुंची तो उनकी चींख निकल गई। महिला ने देखा कि उनके वकील पति कमरे में फांसी पर लटके हुए थे। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मर्ग कायम कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
महिला सांसद बनी किसान: वन मंत्री की पत्नी ने खेत में की बुआई, Video Viral
दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में रहने वाले 58 वर्षीय अनूप शर्मा एक वकील थे। बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात जब उनकी पत्नी मनु शर्मा की नींद खुली तो वकील बिस्तर से गायब थे। पति को बिस्तर से गायब देखकर पहले लगा कि वे बाथरूम गए होंगे। लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो वह उन्हें देखने के लिए दूसरे कमरे में चली गईं।
कमरे में अंदर जाते ही महिला ने जैसे ही पति को फंदे से लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। उनकी आवाज सुनकर परिजन वहां पर पहुंचे और उनकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आगे की कार्रवाई की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक