कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा हैं। उन्होंने कहा कि 11 साल से लोकायुक्त में बीजेपी के मंत्रियों और उसके समर्थक अधिकारियों के भ्रष्टाचार की फाइलों के प्रतिवेदन दबे हुए हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने उसे विधानसभा के पटल पर नहीं रखा है। यही नहीं सरकार श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव षड्यंत्र कर जीतना चाहती है।
शुक्रवार को ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें। उमंग ने कहा कि सरकार ने षडयंत्र पूर्वक वन विभाग के ही उप सचिव किशोर कान्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाकर भेजा है। जिन्हें मंत्री रामनिवास रावत का पक्ष लेने की सरकार ने हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन का Congress पर कड़ा प्रहार: कहा- धर्म के आधार पर लोगों को कांग्रेस बांटती है, बांग्लादेश की घटनाओं पर चुप
उपनेता प्रतिपक्ष ने की शिकायत
इसलिए उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को इसके बारे में शिकायत की है और श्योपुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों पर डॉ मोहन यादव मौन ना रहे। उनके मंत्री ने कहा था कि यदि ग्वालियर वासियों को स्वच्छ पीने का पानी नहीं मिलेगा तो वह बिसलेरी से पानी की सप्लाई करेंगे। लेकिन तत्कालीन मंत्री गौरीशंकर बिसेन अब मंत्री नहीं है।
उमंग ने उठाए सवाल
सिंघार ने कहा कि डॉक्टर मोहन यादव को इस दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने ग्वालियर में फूलबाग से किले को जोड़ने वाले रोपवे को तीन बार शिलान्यास के बाद भी अभी तक अमली जामा नहीं पहनाए जाने पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चंबल से ग्वालियर पानी लाने और ग्वालियर वासियों को सीवर युक्त पानी से निजात दिलाने की भी प्रदेश सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में विकास की बात करें, बेरोजगार की बात करें, जिस तरह आप मंदिर मस्जिद की बात कर और यूपी बिहार घूम कर आप मध्य प्रदेश नहीं चला सकते।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: फिर अटकी निगम मंडल की सूची, अब संगठन चुनाव के बाद ही खुलेगा नियुक्तियों का खाता
विजयपुर में जीत का किया दावा
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पक्ष में होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी लगी हुई है। पूरे 3 महीने से कांग्रेस के सभी नेताओं के दौरे हो चुके हैं। निश्चित रूप से जीत कांग्रेस पार्टी के पक्ष में रहेगी। वहीं बीजेपी के दावों पर कहा कि भाजपा अपनी सरकार के भरोसे दावा करती है। सरकार के अधिकारियों के भरोसे दावा करती है। बीजेपी अपने भरोसे नहीं करती।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक