कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के कम्पू क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग के सामने बुधवार दोपहर भारी ट्रैफिक जाम के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष के बेटे नितिन परिहार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जमकर हंगामा किया और अभद्रता की। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर पिस्टल और बियर की बोतलें बरामद कीं, जिसके बाद नितिन को हिरासत में ले लिया गया।
READ MORE: महिला कर्मचारी को बातों में उलझा कर काउंटर से चुराए 35 हजार: तीन युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, चोरों की करतूत CCTV में कैद
दोपहर करीब 2 बजे कंपू बाजार के मल्टीलेवल पार्किंग स्थल के सामने सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ट्रैफिक जाम को क्लियर करने के लिए पहुंची पुलिस टीम ने वाहनों को रूट डायवर्ट करने का प्रयास किया। इसी दौरान नितिन परिहार अपनी लग्जरी कार से आ गए और जाम में फंस गए। गुस्साए नितिन ने पुलिसकर्मियों को रास्ता बनाने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। नितिन ने अपनी मां के राजनीतिक पद का हवाला देते हुए पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की। “तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूं? मेरी मां महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष हैं!” कहते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों से ऊंची आवाज में बात की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
READ MORE: ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत: पति से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदा पति, बचाने गए चचेरे भाई की भी चली गई जान
जब पुलिस ने उनका वाहन रोककर जांच करने की कोशिश की, तो नितिन ने विरोध जताया और हंगामा मचा दिया। विवाद बढ़ते ही कंपू थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नितिन की कार की तलाशी ली, तो सीट के नीचे से एक पिस्टल और कार के पीछे बियर की दो बोतलें बरामद हुईं। नितिन ने पिस्टल को वैध बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार जब्त कर ली। नितिन परिहार को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। एसपी ऑफिस से पिस्टल के लाइसेंस की जानकारी मंगाई गई है। यदि लाइसेंस वैध नहीं पाया गया, तो आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, शराब के साथ गाड़ी चलाने के आरोप भी लगाए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें