कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार रात बूथ समिति सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास वाली सीट न मिलने और कार्यक्रम के बैनर से फोटो गायब होने पर कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह नाराज हो गए। वे कार्यक्रम छोड़कर जाने वाले ही थे कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनकी नाराजगी को भांप लिया और उन्हें मनाने पहुंच गए। काफी देर मनाने की मशक्कत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के पास बैठाया तब कहीं जाकर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की नाराजगी दूर हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वही कांग्रेस इस घटना पर तंज कस रही है। सूत्रों की मानें तो मामले की शिकायत CM से की गई है।

ग्वालियर में लोकसभा चुनाव में भाजपा विधानसभा स्तर पर बूथ समिति सम्मेलन आयोजित कर रही है। ताकि पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाई जा सके, लेकिन इस दौरान सोमवार रात ऐसी घटना घटी जिसके चलते पार्टी पर गुटबाजी के आरोप लग रहे है। बिरला नगर पुल के पास मौजूद गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री को मंच पर मुख्य स्थान यानी कि CM के पास जगह न देते हुए कुछ दूरी पर बैठाया गया।

राहुल गांधी का एक अंदाज ऐसा भी: उमरिया में महिलाओं के साथ जंगल में बीना महुआ, चखा स्वाद, वीडियो आया सामने

बैनर से फोटो भी गायब

यहां तक की कार्यक्रम के बैनर से उनका फोटो भी गायब कर दिया गया, जिसके चलते वह नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे। तभी कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश की और फिर बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मनाते हुए सीएम डॉ मोहन यादव के पास बिठा दिया, तब कहीं जाकर उनकी नाराजगी दूर हुई।

कांग्रेस ने कसा तंज

वहीं इस घटना पर कांग्रेस तंज कस रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी अब खुले मंच पर दिखने लगी है। नारायण सिंह कुशवाह अब नरेंद्र सिंह तोमर खेमे में नहीं है। ऐसे में उनका अपमान सार्वजनिक मंच पर किया जा रहा है। बीजेपी को अपनी गुटबाजी का भारी नुकसान होने वाला है और आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जीत दर्ज करेगी।

शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर: 15 प्रतिशत महंगी हुई मदिरा, सरकार को मिलेगा 1561 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व

बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। कार्यक्रम में मौजूद रहे ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि हमारी पार्टी कैडर बेस पार्टी है। यहां सभी कार्यकर्ता होते हैं, कभी मंच पर बैठते हैं तो कभी मंच के सामने, हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस इस तरह के मामलों को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अपने मंसूबो में कामयाब नहीं होगी, जीत बीजेपी की ही होगी।

बहरहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेताओं से जुड़े इस तरह के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। लेकिन इनका असर लोकसभा इलेक्शन पर कितना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H